Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • जब जीएसटी की अधिसूचना को रामनगर के व्यापारी ने हाईकोर्ट में दी चुनौती तो भारत सरकार ने आनन फ़ानन में बढ़ाई अंतिम तिथि दी राहत।

जब जीएसटी की अधिसूचना को रामनगर के व्यापारी ने हाईकोर्ट में दी चुनौती तो भारत सरकार ने आनन फ़ानन में बढ़ाई अंतिम तिथि दी राहत।

By on August 30, 2021 0 304 Views

रामनगर के व्यापारी पुनीत मित्तल के अधिवक्ता  संजीव कुमार अग्रवाल द्वारा बताया गया कि व्यापारी का gst पंजीयन 2019 से विभाग द्वारा निरस्त कर दिया गया था तथा भारी मात्रा में व्यापारी पर Gst late fees / penalty आदि के रूप में धनराशि आरोपित की जा रही थी। इस कारण व्यापारी को माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल की शरण में जाना पड़ा। इसे संज्ञान में लेते हुए वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अपना notification पुनः जारी करते हुए दिनांक 29.08.2021 द्वारा माननीय न्यायालय के निर्णय से पूर्व ही व्यापारी को राहत दी गयी साथ ही देश के लाखों व्यापारियों को भी इसका लाभ होगा। इस वाद में व्यापारी पुनीत मित्तल की ओर से श्री संजीव कुमार अग्रवाल अधिवक्ता हाई कोर्ट के साथ अधिवक्ता हाई कोर्ट श्री दुष्यंत मैनाली, शोभित अग्रवाल एवं फैज़ुल हक़ भी शामिल हुए।