Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • अपर सचिव की वर्चुअल बैठक से गायब रहना पड़ा भारी, छह पर हुई कार्रवाई

अपर सचिव की वर्चुअल बैठक से गायब रहना पड़ा भारी, छह पर हुई कार्रवाई

By on June 24, 2024 0 191 Views

अपर सचिव की वर्चुअल बैठक से गायब रहने पर पांच प्राचार्यों समेत छह उच्च शिक्षाधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने पर छह पर कार्रवाई हुई है।

राजकीय महाविद्यालयों के पांच प्राचार्यों समेत छह उच्च शिक्षाधिकारियों को शासन के निर्देशों का उल्लंघन करना मंहगा पड़ा है। अपर सचिव की वर्चुअल बैठक में अनुपस्थित रहने पर तीन प्राचार्यों समेत चार को परिनिंदा प्रविष्टि दी गई है। इसके साथ ही दो प्राचार्यों को कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

दो प्राचार्यों का प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण करने की संस्तुति की गई है। इसके साथ ही इन सभी उच्च शिक्षाधिकारियों की प्रोन्नति पर तीन साल तक रोक लगा दी गई है। बता दें कि ये सभी अपर सचिव की वर्चुअल बैठक में अनुपस्थित थे। जिसके बाद शासन ने इन्हें बताओ नोटिस जारी किए थे। संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर उन पर कार्रवाई की गई है।