Breaking News
  • Home
  • खेल
  • पहाड़ की बेटी ने दुबई में जीता गोल्ड।

पहाड़ की बेटी ने दुबई में जीता गोल्ड।

By on September 1, 2021 0 361 Views

पिथौरागढ़ देवभूमि में खेलों को लेकर भी युवा काफी सजग रहते हैं। सिर्फ एक ही खेल पर ध्यान केंद्रित ना कर, युवा अनेकों खेलों को खेलते और उसमें आगे बढ़ते हैं। बड़ालू गांव की बेटी निकिता चंद ने मुक्केबाजी में बड़ा सम्मान दिलाया है। बेटी ने दुबई में आयोजित एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है।

पिथौरागढ़ जिले के बड़ालू गांव की रहने वाली निकिता चंद बॉक्सिंग में पहले से ही लोहा मनवा रही हैं। इस बेटी ने अब प्रदेश को बहु बड़ा गौरव दिलाया है। बता दें कि निकिता का चयन दुबई में आयोजित होने वाले एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 60 किग्रा वेट वर्ग के लिए हुआ था।

गौरतलब है कि निकिता चंद ने हरियाणा के सोनीपत में हुई राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता था। यहीं से निकिता का चयन दुबई में आयोजित प्रतियोगिता के लिए हुआ था। रविवार रात आठ बजे दुबई में इस चैंपियनशिप का आगाज हुआ। जिसमें निकिता चंद ने गोल्ड मेडल जीता है। बता दें कि पूरा देश निकिता को बधाई दे रहा है। राज्य में जश्न का माहौल है।

निकिता के पिता सुरेश चंद किसान और माता दीपा चंद गृहणी हैं। पीएनएफ स्कूल पिथौरागढ़ से शिक्षा ले रही निकिता को सोनीपत में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के बाद राज्य सरकार की तरफ से आठ हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया गया। यह पुरुस्कार 15 अगस्त के दिन डीएम डॉ. आशीष चौहान ने निकिता के पिता को दिया था।