- Home
- उत्तराखण्ड
- विकास खंड कार्यालय कोटाबाग में दिव्यांग जन/वृद्धजनों के लिए सहायक उपकरण हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया।

विकास खंड कार्यालय कोटाबाग में दिव्यांग जन/वृद्धजनों के लिए सहायक उपकरण हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया।
कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन) समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य के निर्देश पर विकास खंड कार्यालय कोटाबाग में दिव्यांग जन/वृद्धजनों के लिए सहायक उपकरण हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नैनीताल के युवा एवं लोकप्रिय विधायक माननीय संजीव आर्य जी और अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा मंत्री आदरणीय पीसी गोरखा जी की उपस्थिति में दिव्यांग जनों/वृद्धजनों 27व्हील चेयर,247चश्मे,137 कान की मशीन, 48ट्राई पॉड,129वाकिंग स्टिक 11वाकर का वितरण किया गया।27 यूडीआईडी कार्ड बनाए गए।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल , ज्येष्ठ प्रमुख शशि डंगवाल, हेम नैनवाल विधायक प्रतिनिधि कृपाल बिष्ट सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अधिकारी जगदीश लखेड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिड़ियाल,खंड विकास अधिकारी श्याम सिंह नेगी, भारती बिष्ट कंचन पंत विपिन भट्ट पूरन अरोरा और सभी ग्राम पंचायत के सम्मानित ग्राम प्रधान और छेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।