Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • एनयूजे-आई के प्रांतीय पदाधिकारियो को सम्मानित किया गया।

एनयूजे-आई के प्रांतीय पदाधिकारियो को सम्मानित किया गया।

By on September 3, 2021 0 252 Views

रामनगर (नैनीताल)। पत्रकार संगठन एनयूजे-आई के प्रांतीय पदाधिकारियो के स्वागत व सम्मान आयोजित कार्यक्रम मे पत्रकार हितो को लेकर चर्चा की गयी।

एक होटल मे आयोजित कार्यक्रम मे नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट-इंडिया की उत्तराखण्ड शाखा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संजय तलवार, कुमॉऊ मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी, मण्डल सचिव राजेश यादव, सितारगंज नगराध्यक्ष अतुल शर्मा, महामंत्री आशीष पांडेय, मनोज पांडे, नरायण सिंह रावत, शेर सिंह आदि पदाधिकारियो का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया तथा उन्हे स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम मे मौजूदा दौर मे पत्रकारिता ओर चुनोतियॉ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा संगठन की मजबूती व पत्रकार हितो के मुद्दो पर चर्चा की गयी। बैठक के अंत मे कोरोना के कारण जान गवांने वाले दिवंगत पत्रकारो की आत्मा की शांति हेतू दो मिनट का मौन धारण किया गया। बैठक की अध्यक्षता नवमनोनित प्रदेश सचिव जितेन्द्र पपनै व संचालन कुमॉऊ मण्डल प्रवक्ता डॉ. जफर सैफी द्वारा किया गया। इस मौके पर नगराध्यक्ष गिरीश पांडे के द्वारा सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया गया। बैठक मे जिला कार्यकारिणी के राजीव अग्रवाल मोनू, नावेद सैफी सहित नितेश जोशी, चन्द्रसैन कश्यप, चन्द्रशेखर जोशी, जुगेश अरोड़ा बंटी, फरीद कुरैशी, कैफ खान आदि मीडियाकर्मी मौजूद रहे।