Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • एक शादीशुदा 3 बच्चों की अम्मां, पति और बच्चों को छोड़ आशिक के साथ हुई फरार ।

एक शादीशुदा 3 बच्चों की अम्मां, पति और बच्चों को छोड़ आशिक के साथ हुई फरार ।

By on September 5, 2021 0 307 Views

अल्मोड़ा। एक शादीशुदा 3 बच्चों की अम्मां पर इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि वो पति और बच्चों को छोड़ आशिक के साथ फरार हो गई। मामला अल्मोड़ा नगर के धारानौला क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक 35 साल की एक महिला घर से पति और बच्चों को छोड़ अचानक गायब हो गई थी। पत्नी के अचानक लापता होने से पति हैरान -परेशान था।उसे ये भी नहीं मालूम था कि उसकी बीवी का किसी और से चक्कर चल रहा था। परेशान पति ने पत्नी को तलाशने में जमीन आसमान एक कर दिया था । एक दिन उसे पता चलता है कि उसकी गायब पत्नी  को कहीं किसी और युवक के साथ देखा गया है। पति बिना वक्त गंवाए तीनों बच्चों को लेकर वहां पहुंच गया। वहाँ पहुंचने पर सुनी हुई बात सच निकली। सचमुच उसकी पत्नी किसी और के साथ थी। आखिर पति ने किसी तरह बच्चों की कसम और  खानदान-बिरादरी में नाक कटने की दुहाई देकर घर से भागी पत्नी को घर लाने में कामयाब हो गया। वहीं आशिक जेल की हवा खा रहा है।  पुलिस ने पति की शिकायत पर आरोपी आशिक के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्जकर गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।