- Home
- उत्तराखण्ड
- पत्नी ने अवैध संबंधों में बाधा बने पति को सुलाया मौत की नींदः पुलिस ने किया खुलासा

पत्नी ने अवैध संबंधों में बाधा बने पति को सुलाया मौत की नींदः पुलिस ने किया खुलासा
सहारनपुर। चिलकाना में हुए खुर्शेद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मृतक की पत्नी और छोटे भाई ने अवैध संबंधों में बाधा बनने पर खुर्शेद को मौत की नींद सुला दिया था। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को में एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने बताया कि चार सितंबर को चिलकाना क्षेत्र के फिरोजाबाद गांव में ईट भट्ठे पर काम करने वाले खुर्शेद की हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रस्सी से गला दबाने की बात सामने आई थी। पुलिस को अहम सुराग मिले जिसके बाद पुलिस ने खुर्शेद की पत्नी आसमा और खुर्शीद के छोटे भाई खुर्शीद से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ की गई, तो दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। आसमा के अपने देवर खुर्शीद से अवैध संबंध थे। इसके साथ ही खुर्शीद के नाम तीन बीस्से जमीन भी थी। इसी विवाद के चलते खुर्शीद और आसमा ने मिलकर खुर्शेद की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ने वारदात का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की ।