Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • बाइक सवार मां-बेटे को डंपर ने कुचला, दोनों की मौत, चालक मौके से फरार

बाइक सवार मां-बेटे को डंपर ने कुचला, दोनों की मौत, चालक मौके से फरार

By on October 7, 2024 0 756 Views

रामनगर । रामनगर के ग्राम पीरुमदारा मुख्य चौराहे पर सोमवार सुबह एक डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ही चालक मौके से फरार है। पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।

सोमवार सुबह रामनगर से रामपुर की ओर जा रहे मां-बेटे को डंपर ने कुचल दिया। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह फैजान (25) पुत्र जलिस निवासी भावपुरा रामपुर उत्तर प्रदेश अपनी मां जैनब (45) के साथ रामनगर से अपने घर रामपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दो।

हादसे में बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने 108 की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और मौके से फरार चालक की तलाश में जुट गई है।