Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • डीएम सविन बंसल पहुंचे मसूरी, मालरोड पर पैदल किया निरीक्षण, शटल सेवा शुरू करने की भी चर्चा

डीएम सविन बंसल पहुंचे मसूरी, मालरोड पर पैदल किया निरीक्षण, शटल सेवा शुरू करने की भी चर्चा

By on October 18, 2024 0 299 Views

मसूरी: देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल आज मसूरी पहुंचे। डीएम बनने के बाद सविन बंसल का मसूरी का यह पहला दौरा है। यहां उन्होंने किंक्रेग पार्किंग का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। साथ ही किंक्रेग से लाइब्रेरी और मैसानिक लॉज बस अड्डे तक शटल सेवा शुरू करने को लेकर भी चर्चा हुई। इसके बाद डीएम ने गांधी चौक, मालरोड, और अंबेडकर चौक का भी पैदल निरीक्षण किया। साथ ही यातायात व्यवस्था के लेकर जानकारी ली।