
साँप के काटने के बाद मृत समझकर नदी मे बहाया, परिजनो के पास आए वीडियो कॉल ने बच्चों को ज़िंदा दिखाया, माँ तड़प रही बच्चे से मिलने के लिए…
भागलपुर / बिहार: भागलपुर मे एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक वहाँ एक लड़के के साँप ने काट लिया जिसके बाद उसके परिजनो ने उस लड़के को नदी मे बहा दिया लेकिन बच्चा जिंदा था। आपको बता दें साँप के काटने के बाद बच्चे का शरीर ठंडा पड़ गया परिजनो ने इलाज कराने के नाम पर झाड़-फूंक करने वालों को भी बुलाया लेकिन कुछ भी काम नहीं आया। आखिरकार परिजनो ने बच्चे को मृत समझ मान्यता के अनुसार बच्चे का अंतिम संस्कार न कर उसे नदी में बहा दिया। माता-पिता ने मान लिया था कि अब उनका बच्चा इस दुनिया में नहीं है। लेकिन इस घटना के लगभग एक महीने बाद किसी का कॉल आता है और वह कहता है कि आपका बच्चा जिंदा है। माता-पिता के दिल की धड़कन तेज हो जाती है। खोज में लग जाते हैं पर उन्हें सफलता नहीं मिलती। आपको बता दें ऐसा एक नहीं बल्कि दो मामले सामने आये हैं और दोनों नवगछिया के ही हैं। और दोनों बच्चो के साँप ने काटा और उन्हे नदी मे बहाया गया और वो ज़िंदा निकले । अब दोनों बच्चों के माता-पिता ने डीआईजी सुजीत कुमार से बच्चों को खोजने में मदद की गुहार लगाई है। डीआईजी ने नवगछिया एसपी को खुद इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
एक बच्चा पिछले साल अगस्त में दूसरा इस साल अप्रैल में नदी में बहाया गया:
नवगछिया के जिन दो बच्चों को सांप के काटने के बाद नदी में बहा दिया गया। उनमें छह साल का अक्षय रंगरा थाना क्षेत्र के उसरैहिया गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा बच्चा 11 साल का लवकुश है जो परबत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक का रहने वाला है। लवकुश की मां माला देवी और अक्षय की मां आभा देवी ने डीआईजी को आवेदन दिया है की उनके बच्चों को खोजने मे पुलिस मदद करे। दोनों बच्चों के माता पिता ने बच्चों को खोजने के लिए मदद करने की गुहार लगाई है। लवकुश की मां माला देवी का कहना है कि उनके बेटे को इसी साल अप्रैल महीने में सांप ने काटा था। इसके बाद उसे नदी में बहा दिया गया। अक्षय की मां आभा देवी ने बताया कि उनके बेटे को पिछले साल अगस्त में ही सांप ने काटा था। इसके बाद बेटे को नदी में बहा दिया गया था। उनका यह भी कहना है कि बंगाल से उस शख्स का कॉल आने के बाद वे लोग नवगछिया पुलिस के पास कई बार गये पर पुलिस ने उनकी मदद नहीं की।
वीडियो कॉल करके दिखाई बच्चे की शक्ल
दोनों बच्चों के माता-पिता का कहना है कि उनके पास बंगाल से एक वीडियो कॉल आई थी और बंगाल से कॉल करने वाले शख्स ने वीडियो कॉल करके बच्चे की शक्ल दिखाई थी और व्हाट्सएप पर वॉइस रिकॉर्डिंग भी भेजी थी, जिसमें दोनों बच्चो को दिखाया गया था और वो ज़िंदा थे कॉल करने वाले ने भी ये बात फोन पर बताई थी कि दोनों बच्चे जिंदा हैं। लवकुश की मां माला देवी और अक्षय की मां आभा देवी का रो रोकर बुरा हाल है पहले तो उनको सब्र था की उनके बच्चे इस दुनिया मे नहीं रहे लेकिन बच्चों की शक्ल और उनके ज़िंदा होने के सबूत ने दोनों माँ का कलेजा चीर दिया है और उन बच्चों की माँ अपने बच्चों से मिलने के लिए बेचैन है। उनका कहना है कि जिस नंबर से उन्हें कॉल आया था। उस नंबर पर अब कॉल लगा रहे तो नहीं लग रहा। इससे उनकी चिंता बढ़ गयी है। उन लोगों का यह भी कहना है कि पैसे की दिक्कत और परिवार में कोई पढ़ा लिखा नहीं होने की वजह से बच्चे को खोजने में परेशानी हो रही है।