Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • विधिक सेवा समिति रामनगर द्वारा एम0पी0 इंटर कॉलेज रामनगर मैं माइक्रो लीगल कैंप का आयोजन किया गया।

विधिक सेवा समिति रामनगर द्वारा एम0पी0 इंटर कॉलेज रामनगर मैं माइक्रो लीगल कैंप का आयोजन किया गया।

By on September 15, 2021 0 268 Views

रामनगर। विधिक सेवा समिति रामनगर द्वारा एम0पी0 इंटर कॉलेज रामनगर मैं माइक्रो लीगल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिविल जज जूनियर डिविजन श्रीमान कुलदीप नारायण रामनगर द्वारा किया गया जिसमें श्रीमान कुलदीप नारायण जी ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को देश के विकास में लोकतंत्र की भागीदारी के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस देश का लोकतंत्र इस देश की खूबसूरती का एक अभिन्न अंग है जिसको मजबूती प्रदान करता है वह है इस देश का कानून और संविधान श्रीमान कुलदीप नारायण जी ने छात्र छात्राओ के कई प्रश्नों के जवाब देकर अपने अनुभव साझा किये उन्होंने कई उदाहरण शिक्षा से संबंधित दिए, अपने वक्तव्य में उन्होंने कानून की बेहतर विधिक जानकारी दी, इस दौरान सिविल जज जूनियर डिविजन श्रीमान कुलदीप नारायण, अधिवक्ता गणेश कुमार गगन, नायब तहसीलदार डी0सी0 मिश्रा, प्रधानाचार्य दिग्विजय सिंह चौहान, प्रवक्ता प्रभाकर पांडे, प्रवक्ता कैलाश चंद्र सत्यवली, पी0एल0बी0 जीवन चंद्र सत्यवली, वरिष्ठ सहायक रवि कुमार, एस0आई0 बी0सी0 मासीवाल एवं कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।