Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • रावतों में रार-अब त्रिवेंद्र का हरक पर पलटवार, कहा- गधा ही करे ढेंचा , ढेंचा

रावतों में रार-अब त्रिवेंद्र का हरक पर पलटवार, कहा- गधा ही करे ढेंचा , ढेंचा

By on September 16, 2021 0 363 Views

देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच तकरार जारी है। मामले में अब त्रिवेंद्र सिंह रावत की एक ताजा टिप्पणी इंटरनेट मीडिया मेंपर खूब वायरल हो रही है। इसमें पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ये कहते नजर आ रहे हैं कि एक जानवर होता है गधा, वो हमेशा ढैंचा-ढैंचा करता है। उन्होंने बगैर नाम लिए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर ये तंज कसा है। आपको बता दें कि हरक रावत ने कहा था कि ढैंचा बीज घोटाले में उन्होंने त्रिवेंद्र को जेल जाने से बचाया था।

 

भाजपा में इन दिनों अंदरुनी कलह सतह पर है। कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच तकरार भी मुश्किल बनी हुई है। ढैंचा बीज घोटाले को लेकर पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा त्रिवेंद्र की गिरफ्तारी की तैयारी संबंधी कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की ओर से दिए गए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने पलटवार किया था।

त्रिवेंद्र ने कहा था कि हरक सिंह कुछ भी बोलें, कोई फर्क नहीं पड़ता। हरक सिंह रावत की तो आदत है कुछ भी बोलने की। भाजपा के दो दिग्गजों के बीच इस घमासान को उनके रिश्तों में पिछले लगभग एक साल से चली आ रही तल्खी से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, अब इंटरनेट मीडिया पर पूर्व सीएम का एक और बयान वायरल हो रहा है।