Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड।

लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड।

By on September 18, 2021 0 268 Views

नैनीताल। काम मे लापरवाही बरतने पर नैनीताल में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। एक सिपाही हल्द्वानी जबकि दूसरा भीमताल का है। एसएसपी ने अनुसार कि बीती 2 सितंबर को हल्द्वानी क्षेत्र में फायरिंग की घटना सामने आई थी। जांच में पता चला कि संबंधित आरोपियों का वाहन मंडी चौकी स्थित मोतीनगर बैरियर से गुजरा था। सीसीटीवी फुटेज देखने पर सामने आया कि यहां पुलिसकर्मी ने वाहन चेक ही नहीं किए। वहीं 6 सितंबर को काठगोदाम क्षेत्र से एक इनोवा कार चोरी हुई थी। इस मामले में भी जांच में यही तथ्य सामने आए कि संबंधित वाहन मोतीनगर बैरियर से गुजरा, परंतु इस बार भी यहां तैनात पुलिस कर्मी ने वाहन चेक करने की जहमत नहीं उठाई। जिस पर दोनों मामलों में लापरवाह पाए गए सिपाही रणवीर सिंह के सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है। यही नहीं यहां तैनात इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के चार सिपाहियों पर भी लापरवाही का आरोप है। एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई के लिए पत्राचार किया है। दूसरे मामले में भीमताल में तैनात सिपाही सुंदरलाल बीते दिनों एक प्रकरण में कोर्ट गया था। उसने शराब के नशे में कोर्ट में पेशी करा दी। यही नहीं नशे में पुलिसकर्मी ने बदतमीजी भी शुरू कर दी। दोष सिद्ध होने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया है।