- Home
- उत्तराखण्ड
- तितली त्यार के दूसरे दिन सुबह क्यारी गांव में एक बटरफ्लाइ वॉक का आयोजन किया।

तितली त्यार के दूसरे दिन सुबह क्यारी गांव में एक बटरफ्लाइ वॉक का आयोजन किया।
रामनगर। तितली त्यार के दूसरे दिन सुबह क्यारी गांव में एक बटरफ्लाइ वॉक का आयोजन किया जिसमें पर्यटकों के अतिरिक्त संजय छिमवाल व स्थानीय नेचरलिस्ट विनोद बुधनी और पंकज तथा भास्कर सती भी शामिल थे।
वॉक के दौरान लोगों को तितलियों के बारे मैं विस्तापूर्वक जानकारी दी व उनके प्रश्नों को भी उत्तर दिया गया। वॉक के दौरान कमन एमिग्रंट, कॉमन वांडरर, कॉमन पिएरो , कॉमन मोर्मून, ग्रेट एग फ्लाई, पी ब्लू, ज़ेब्रा ब्लू आदि तितलियां देखी गई।तितली त्यार के दूसरे दिन सुबह क्यारी गांव में एक बटरफ्लाइ वॉक का आयोजन किया
वहीं दूसरी तरफ कल्पतरु वृक्ष समिति के सदस्य के साथ तितली फाउंडेशन के सदस्य व बीएनएचएस के अभिमन्यु वर्मा और जितेंद्र कुमार ने कोसी बायोडायवर्सिटी पार्क में तितलियों के हैबिटेट को लेकर एक बैठक और पौधारोपण किया गया। जिसमे इमरान खान, नवीन तिवारी, राजेश भट्ट, मितेश्वर आनंद, बीएस डंगवाल, मोहन पांडेय, इंदर सिंह रावत, धीरज, कौसल, रोहन, हरशूल, विजय वर्मा आदि मौजूद रहे।
सायं क्यारी गांव के बच्चो को आर्ट और क्राफ्ट के बारे मैं जानकारी के लिए राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी में एक किड्स फ़ॉर बटरफ्लाई की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसको ऑनलाइन अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी देखा। इसके माध्यम से बच्चों को कुएलिंग पेपर से तितली बनाना सिखाया गया। इंडिया टूरिज्म दिल्ली, मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म केंद्र सरकार की तरफ से ब्लोग्गेर्स की टीम ने ‘देखो अपना देश’ के कार्यक्रम के तहत इस आयोजन का सराहा।
गीता यादव द्वारा सीड्स बॉम्बिंग से तितलियों के हैबिटैट को बनाना सिखाया गया और तितलियों की तरह ही मोथ वॉचिंग हेतु आज रात आलया रिजॉर्ट क्यारी में बीएनएचएस की टीम के साथ सोहैल मदान और गौरव खुल्बे द्वारा पर्यटक व स्थानीय लोगो के साथ मोथ अध्ययन करने का प्रयास किया जाएगा।