
गर्जिया झूले के पुल के पास कोसी नदी में नहाते समय बच्चे की बहने से हुइ मौत।
रामनगर में मुरादाबाद से अपने परिवार के साथ घूमने आया बच्चा कोसी नदी के तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा कि यह बच्चा अपने परिवारजनो के साथ गर्जिया झूला पुल के पास कोसी में नहा रहा था। तभी 4 लोग नदी में बहने लगे। जिनमे से 3 लोगो को आसपास मौजूद लोगो ने बचा लिया। लेकिन इस बच्चे को नही बचाया जा सका। बाद में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने इसकी बॉडी को ढिकुली के पास बरामद किया।