Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी में केजरीवाल कि युवाओं को रोजगार गारंटी और हर घर को रोजगार का वादा

कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी में केजरीवाल कि युवाओं को रोजगार गारंटी और हर घर को रोजगार का वादा

By on September 21, 2021 0 664 Views

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को हल्द्वानी में पहुंचे सर्किट हाउस पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया जिसमें कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली उपाध्यक्ष बसंत कुमार शिशुपाल रावत व समिति टिकू द्वारा किया गया यह उनका उत्तराखंड का तीसरा दौरा था पिछले दो दौरों के दौरान और राजधानी देहरादून आए थे जहां उन्होंने कई जनहित की घोषणा की थी इस बार उन्हें उत्तराखंड के कुमाऊं में अपना दौरा रखा उन्होंने एक पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तराखंड के बेरोजगार युवकों को सत्ता में आते रोजगार की गारंटी दी इस दौरान उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए घोषणा की उन्होंने पत्रकार वार्ता शुरू करते सबसे पहले देव भूमि की जनता को दंडवत प्रणाम किया और चार धाम यात्रा खोले जाने पर बधाई दी । उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि वह और कर्नल कोठियाल मिलकर 21 साल की दुर्दशा को 21 महीने में सुधार कर उत्तराखंड नवनिर्माण का सपना साकार करेंगे , उसके बाद अरविंद केजरीवाल जी ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया जिसमें 1 किलोमीटर तक हजारों की संख्या में लोग उनके साथ पैदल चलें यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि..
1- प्रदेश के हर युवा को रोजगार देना आपकी प्राथमिकता होगा
2- रोजगार मिलने तक ₹5000 हर परिवार से एक बेरोजगार को मासिक भत्ता दिया जाएगा
3- सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में 80% रोजगार स्थानीय उत्तराखंड के लोगों को दिए जाएंगे
4 – सरकार बनने के 6 महीनों के भीतर एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी
5- रोजगार पंजीयन के लिए सरकार जॉब पोर्टल संचालित करेगी जिसमें जॉब देने और जॉब देने वाले को आपस में जोड़ा जाएगा और उन को रोजगार मुहैया कराया जाएगा
6- रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पलायन रोकने के लिए अलग से मंत्रालय बनेगा
रामनगर से शिशुपाल रावत के नेतृत्व में हजारों लोगों ने पहुंचकर शिरकत की जिसमें शिशुपाल रावत ने बताया कि रामनगर विधानसभा में रोजगार गारंटी कार्ड के लिए कार्यकर्ता जल्द ही प्लानिंग बनाकर के रामनगर के लोगों को भी रोजगार गारंटी कार्ड से जोड़ने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि आज जनता जागरूक हो चुकी हैं आने वाले समय में बीजेपी कांग्रेस को पटखनी देकर यहां से आम आदमी का विधायक बनाकर आम आदमी की सरकार बनाने का काम करेंगे।