Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • विकास भगत के साथ नेतृत्व में मिले डी,एम,से क्षेत्र के प्रतिनिधि।

विकास भगत के साथ नेतृत्व में मिले डी,एम,से क्षेत्र के प्रतिनिधि।

By on October 24, 2021 0 229 Views

कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन) सूर्याजाला में आपदा से क्षतिग्रस्त हुई सड़क को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल विधायक प्रतिनिधि विकास भगत के साथ, प्रधान सुरेन्द्र सूर्या के नेतृत्व में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल से मुलाकात करने पंहुचा और आवागमन हेतु तत्काल सड़क निर्माण करने की मांग की है।साथ ही शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने भी इस विषय को लेकर जिला अधिकारी को कहा है की इस मामले का तत्काल निस्तारित करे।ग्राम सभा के लोगो की मुख्य आजीविका दूध उत्पादन है जो बाजार तक नही पहुँच पा रहा है।

जिला अधिकारी धीरज गर्ब्याल ने संबंधित अधिकारियों से फ़ोन पर बात की और ग्रामीणों को आस्वाशन दिया है की बहुत ही जल्द मामले का समाधान कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर दोगड़ा प्रधान दीपांशु जीना ,कमल जंतवाल ,कुंदन जीना ,पंकज सूर्या ,शक्ति सूर्या ,भागवत सूर्या ,अन्नू सूर्या ,विकास किरौला सहित गांववासी उपस्थित रहे।