Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कम्पनी सचिव की परीक्षा में काशीपुर के ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

कम्पनी सचिव की परीक्षा में काशीपुर के ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

By on November 22, 2021 0 260 Views

(गिरीश चन्द्र शर्मा- देवभूमि समय)

काशीपुर।

ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज जो कि कुमाऊँ मंडल का एक मात्र सी० एस० स्टडी सेंटर है, जहां भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान (मिनीस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स) के द्वारा निर्धारित सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिये विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाती है। ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के छात्र-छात्राओं रुचि, हिमांशी अग्रवाल, पलक अरोरा, निष्ठा दुआ, दीक्षिता पंत, उदित नारायण, राघव माहेश्वरी और नेहा रावत द्वारा कंपनी सेकेट्री एक्जुकेटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2021 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये संस्थान और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है । इस परीक्षा को पास करने के साथ इन सभी छात्र-छात्राओं को अब सी० एस० एक्जुकेटिव की परीक्षा में सम्मिलित होने की योग्यता प्राप्त हो गई है । कंपनी सेकेट्री की सभी परीक्षाओं की तैयारी के लिये संस्थान द्वारा विशेष प्रकार से कक्षाओं का संचालन किया जाता है । इस उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा ने सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके द्वारा किये प्रयासों की सराहना की । संस्थान की सचिव शिवानी मेहरोत्रा और संस्था प्रमुख प्रतिमा सिंह ने छात्राओं की सराहना करते हुये इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया । सभी छात्र छात्राओं ने अपने सभी शिक्षकों और प्रबंधक वर्ग का धन्यवाद करते हुये आगे आने वाली परीक्षाओं में और अधिक मेहनत करने के लिये सभी को आश्वस्त किया । इस अवसर पर संस्थान के सभी अध्यापक गणों ने छात्र छात्राओं को बधाई दी ।