Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • सड़क हादसे में जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार घायल।

सड़क हादसे में जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार घायल।

By on December 7, 2021 0 271 Views

रामनगर। सड़क हादसे में जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार घायल हो गए।घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार की देर शाम स्याल्दे जिला पंचायत सदस्य अपनी कार 04 एडी 4467 से रामनगर से पिरूमदारा की ओर जा रहा था इसी दौरान ग्राम बसई के समीप काशीपुर से रामनगर की ओर आ रही है इनोवा कार एचआर 55 एएच0233 का टायर फट गया और वह जिला पंचायत सदस्य की कार से जा टकराई।जिससे वह घायल हो गया।गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया।इनोवा कार में कई लोग सवार थे और जिला पंचायत सदस्य की कार में वह अकेले ही था।