Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • पहले नेशनल गेम्स नेटबॉल में सुमित ने जीता सिल्वर, फिर ली पार्षद पद की शपथ, जमकर हुई वाहवाही

पहले नेशनल गेम्स नेटबॉल में सुमित ने जीता सिल्वर, फिर ली पार्षद पद की शपथ, जमकर हुई वाहवाही

By on February 16, 2025 0 37 Views

श्रीनगर: 38वें राष्ट्रीय खेलों की नेटबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी सुमित बिष्ट थे, जिन्होंने वार्ड संख्या 31 से पार्षद का चुनाव जीता था. सुमित बिष्ट के लिए 7 फरवरी का दिन बहुत खास था, क्योंकि उस दिन उन्हें पार्षद पद की शपथ लेनी थी, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड की टीम को नेटबॉल प्रतियोगिता में जीत दिलाने के लिए खेल मैदान को चुना. ऐसे में आज 15 फरवरी को उन्होंने पार्षद पद की शपथ ली है.

पार्षद सुमित बिष्ट ने कहा कि वे क्षेत्र के युवाओं को खेलों के लिए प्रेरित करेंगे और वार्ड की समस्याओं के निराकरण हेतु भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक और मानसिक विकास का साधन नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व क्षमता को भी बढ़ाता है. मेरा प्रयास रहेगा कि हमारे वार्ड के युवा खेलों की ओर आकर्षित हों, ताकि वो अपनी प्रतिभा को निखार सकें.

गौरतलब है कि शपथ ग्रहण समारोह के दिन, जब महापौर और अन्य पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी, तब सुमित बिष्ट राष्ट्रीय खेलों में व्यस्त थे. वे देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से खेल रहे थे. नेटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. प्रतियोगिता से लौटने के बाद आज 15 फरवरी को नगर निगम श्रीनगर के कार्यालय में सुमित बिष्ट के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. महापौर आरती भंडारी ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.

नगर निगम श्रीनगर की महापौर आरती भंडारी ने सुमित बिष्ट के समाजसेवा और खेलों के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि नगर निगम के लिए यह गर्व की बात है कि हमें सुमित बिष्ट जैसे युवा और प्रतिभाशाली पार्षद मिले हैं. उन्होंने कहा कि उनका समाजसेवा और खेलों के प्रति समर्पण निश्चित रूप से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा देगा.