Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • मुखवा-हर्षिल दौरे पर PM मोदी ने विंटर टूरिज्म को दी नई दिशा, देश से की घाम तापो पर्यटन के लिए उत्तराखंड आने की अपील

मुखवा-हर्षिल दौरे पर PM मोदी ने विंटर टूरिज्म को दी नई दिशा, देश से की घाम तापो पर्यटन के लिए उत्तराखंड आने की अपील

By on March 7, 2025 0 25 Views

उत्तरकाशी: पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर रहे. उत्तरकाशी जिले के हर्षिल में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कई योजनाओं का जिक्र किया. उनमें से पीएम मोदी ने पर्यटन पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. शीतकाल में उत्तराखंड में घाम तापो (सर्दियों में धूप सेंकना) पर्यटन स्पेशल इवेंट बन सकता है. उन्होंने लोगों और उद्योगपतियों से शीतकाल में उत्तराखंड आने की अपील की.

उत्तराखंड में कोई भी सीजन ऑफ नहीं

हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन हो ऑफ सीजन ना हो.’ उन्होंने कहा कि सीजन ऑफ का नहीं, बल्कि ऑन का जमाना है. उत्तराखंड में सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, ऑफ सीजन सर्दियों में होटल, होमस्टे खाली पड़े रहते हैं. जो आर्थिकी में सुस्ती लाती है.

सर्दियों में पहाड़ों पर खिली रहती है धूप

शीतकालीन सीजन में पर्यटकों को यहां का मौसम रोमांचित कर देगा. इसी समय पर यहां विशेष अनुष्ठान भी होते हैं. यहां जो अनुष्ठान किया जाता है वो हमारी प्राचीन और अद्भुत है. उत्तराखंड सरकार का साल भर पर्यटन का उद्देश्य यहां के लोगों को रोजगार देगा. उन्होंने कहा कि ‘देश के बड़े हिस्से में जब कोहरा होता है और सूर्य देव के दर्शन नहीं होते, तब पहाड़ों पर धूप का आनंद मिल रहा होता है.

पीएम ने उद्यमियों से की अपील

उन्होंने कहा कि ‘ये स्पेशल इवेंट बन सकता है. गढ़वाली में जिसे घाम तापो पर्यटन कहा जाएगा. इसके लिए देश के कोने-कोने से लोग उत्तराखंड जरूर आएं.’ खासकर कॉर्पोरेट जगत के साथी विंटर टूरिज्म का हिस्सा बनें. मीटिंग, कॉन्फ्रेंस के साथ ही एग्जीबिशन के लिए विंटर में देवभूमि से दूसरी कोई जगह नहीं हो सकती. उन्होंने बड़े-बड़े उद्यमियों से अपील कि वो सेमिनार के लिए उत्तराखंड आए.

युवाओं को घर बैठे मिलेगा रोजगार

जिसके उनकी आर्थिकी मजबूत होने के साथ ही, घर पर ही रोजगार मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ दौरे के दौरान मेरे मुंह से निकल पड़ा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. मैं देख रहा हूं कि बाबा केदार के आशीर्वाद से वो भाव सच्चाई में बदल रहा है. ये दशक उत्तराखंड का बन रहा है. उत्तराखंड की प्रगति के रास्ते खुल रहे हैं.