Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • रामनगर आदर्श कॉलोनी चिलकिया में सिंचाई विभाग की गूलो पर किया जा रहा हे मकानों का निर्माण, शिकायत पर पहुंची टीम ने की जांच।

रामनगर आदर्श कॉलोनी चिलकिया में सिंचाई विभाग की गूलो पर किया जा रहा हे मकानों का निर्माण, शिकायत पर पहुंची टीम ने की जांच।

By on March 18, 2025 0 216 Views

रामनगर। रामनगर के आदर्श कॉलोनी चिलकिया में सिंचाई विभाग की गूलो पर अतिक्रमण कर लोगो ने निर्माण कर डाला। सिंचाई विभाग की गूलो पर अतिक्रमण होने की शिकायत के बावजूद सिंचाई विभाग कुंभकर्णी नींद में सोता रहा।

आपको बता दें कि रामनगर के ग्राम चिलकिया आदर्श कॉलोनी में मकानों का काम लगातार चल रहा है। इस निर्माण कार्य के दौरान सिंचाई विभाग की गूलो को बंद कर उसके ऊपर निर्माण कार्य लगातार किया जा रहा है। इस की शिकायत सिंचाई विभाग को दी गई लेकिन रामनगर में बैठे सरकारी तन्त्र की आंखे बंद रहीं। आपको बता दे कि इन सरकारी गूलो को काश्तकार बगीचों, व खेतों में पानी लगाने की लिए इस्तेमाल किया करते हैं। लेकिन सिंचाई विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही न किए जाने से नाराज शिकायत कर्ता रिजवान ने परेशान होकर देहरादून मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की तो सरकारी तंत्र की आंखे खुली, और वह आदर्श कॉलोनी में गूलो की नपत करने जा पहुंचे। सिंचाई विभाग अब सरकारी गूलो की तलाश में जुट गया है। लेकिन अब देखना होगा कि आखिर इन गूलो को खुलवाने में सिंचाई विभाग कितनी जिम्मेदारी निभाता हैं। या फिर किसी दबाव में आकर इस मामले को रफा- दफा करने की कोशिश करता है। मौके पर टीम के साथ जगत नारायण सिंह एस डी ओ, आशीष कुमार शर्मा जिलेदार, चंदनसिंह चंदेल, दामोदर पाण्डेय, प्रेमसिंह बिष्ट विपिन दानी मौजूद रहे।