Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे बाद ‘कमजोर’ हुई धामी कैबिनेट, 12 में से पांच पद खाली, कब होगा विस्तार?

प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे बाद ‘कमजोर’ हुई धामी कैबिनेट, 12 में से पांच पद खाली, कब होगा विस्तार?

By on March 18, 2025 0 261 Views

देहरादून: प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में सियासी पारा हाई है. तेजी से प्रदेश में घटनाक्रम बदल रहा है. प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद धामी कैबिनेट भी कमजोर हो गई है. अब तक धामी कैबिनेट में वर्तमान समय में कुल पांच सीटें खाली हैं. अभी धामी कैबिनेट में सीएम के साथ सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य समेत सात कैबिनेट मंत्री है.

बता दें साल 2022 में सरकार के गठन के बाद से ही प्रदेश में तीन मंत्रियों की कुर्सी खाली पड़ी थी. इसके बाद साल 2023 में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन हो गया. जिसके चलते धामी मंत्रिमंडल की एक और सीट खाली हो गई. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में वर्तमान समय में धामी मंत्रिमंडल में कुल पांच सीटें खाली हैं.: प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार फिर से कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है.

होली के पहले लगातार धामी कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज थी. तब सीएम धामी दिल्ली भी पहुंचे थे. अभी फिलहाल,उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पहले से ही दिल्ली में हैं. कैबिनेट विस्तार की खबरों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र बयान दे चुके हैं. उन्होंने बताया था प्रदेश के हालातों की रिपोर्ट दिल्ली हाईकमान को भेजी जा चुकी है. अब हाईकमान को ही इस पर फैसला लेना है.