
सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे दिल्ली, कैबनेट विस्तार की चर्चाएं तेज
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर पहुंचे है इस दौरे को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है क्योंकि उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार होना है और समय समय कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं रहती है इसको लेकर उत्तराखंड भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा कि मुख्यमंत्री शासकीय कार्यों के लिए लगातार देश की राजधानी में जाते रहते है प्रदेश की अलग अलग योजनाओं को पास कराने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करते है जहां तक कैबिनेट विस्तार का सवाल है वो मुख्यमत्री का विशेषाधिकार है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी यहां निजी कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ साथ पार्टी और संगठन से जुड़े लोगों से भी भेंट कर सकते है।सीएम धामी सोमवार को वापस उत्तराखंड लौट सकते है सीएम धामी का दिल्ली दौरा बेहद गोपनीय रखा गया है।