Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • सरकारी विद्यालयों में वितरित की बुक सेल्फ और पुस्तकें।

सरकारी विद्यालयों में वितरित की बुक सेल्फ और पुस्तकें।

By on August 26, 2021 0 463 Views

कालाढुंगी। कोटाबाग विकासखंड में हिम्मोत्थान टाटा ट्रस्ट द्वारा एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स इनीशिएटिव इन उत्तराखंड हिमालयाज प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित विद्यालयों में बुक सेल्फ और पुस्तकें वितरित की गई। चयनित विद्यालयों में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर रौतेला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैलपढ़ाव, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंदरजुड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलपोखरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय विजयपुर धमोला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कमोला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाढूंगी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय झलुवाजाला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुलजारपुर बंकी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदपुर खेमपुर सम्मिलित हैं।इससे पूर्व भी हिमोत्थान द्वारा विद्यालयों में कई पुस्तकें एवं अलमीरा इत्यादि दी जा चुकी हैं। इस दौरान शुभम बधानी ने बताया कि हिमोत्थान का प्रयास है, सभी चयनित विद्यालय में एक वाइब्रेंट लाइब्रेरी की स्थापना की जाए। इसके लिए हिमोत्थान चयनित सभी विद्यालयों में विभिन्न लाइब्रेरी गतिविधियों के साथ-साथ इस प्रकार की शैक्षणिक सामग्री भी उपलब्ध करा रही है।