Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • उपखनिज के लिए खुली दाबका नदी,उपखनिज निकालने का लक्ष्य अभी नही हुआ निर्धारित

उपखनिज के लिए खुली दाबका नदी,उपखनिज निकालने का लक्ष्य अभी नही हुआ निर्धारित

By on December 4, 2021 0 245 Views

रामनगर। दाबका नदी मे शुक्रवार से उपखनिज के लिए शुभारंभ हो गया है, क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा, डीएफओ बलवंत सिंह शाही, डीएलएम धीरेश बिष्ट आदि ने रिबन काटकर दाबका नदी का सुभारंग किया।खनन कारोबारियोंके चेहरे पर आई खुशी की लहर।तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि इस बार दाबका नदी में उपखनिज संभवत काफी मात्रा में है, उन्होंने कहा कि पिछली बार दाबका नदी में उपखनिज निकासी का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था वह 386000 घन मीटर का था, जिसमें से केवल 86000 घन मीटर ही निकासी हो पाई थी. उन्होंने कहा कि इस बार का अभी खनिज निकासी का दाबका नदी से उपखनिज निकासी का घनमीटर तय नहीं हो पाया है, जल्द ही देहरादून से टीम आकर इसका लक्ष्य निर्धारित करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोसी नदी में अभी पानी ज्यादा है, जैसे ही पानी कम होता है दिसंबर अंतिम सप्ताह तक कोसी नदी को भी उपखनिज के लिए खोल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज से शुरू हुए दाबका नदी में उपखनिज का कार्य 2022 मई के अंतिम तारीख तक चलेगा।