- Home
- उत्तराखण्ड
- किसानों का विजय जुलूस पीरुमदारा होते हुए रामनगर में समाप्त हुआ

किसानों का विजय जुलूस पीरुमदारा होते हुए रामनगर में समाप्त हुआ
रामनगर।केंद्र सरकार द्वारा आंदोलनकारी किसानों की सभी मांगें मान लिए जाने के बाद किसानों में हर्ष और उल्लास है।इसी उपलक्ष्य में किसानों का एक जत्था विजय जुलूस के रूप में गाजीपुर बॉर्डर से पीरुमदारा होता हुआ रामनगर क्रांति चौक लखनपुर पहुंचा।पीरुमदारा में विजय जुलूस की अगवानी पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने की। यहां पर किसानों ने आंदोलन में सहयोग के लिए संजय नेगी और उनके समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए माला पहनाकर सम्मानित किया।लखनपुर मे किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख संजय नेगी , महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट और बसपा नेता हेम भट्ट ने किसानों को उनकी जीत के लिए बधाई दी । उसके उपरांत नवजोत सिंह ग्रेवाल ने किसान आंदोलन में सहयोग के लिए मातृ शक्ति की प्रतीक आशा बिष्ट को सम्मानित किया । यहां पर किसान बहुत देर तक ढोल नगाड़े के साथ नारेबाजी करते रहे । खुशी से झूम रहे किसानों ने पंजाबी नृत्य भांगड़ा डालकर अपने भावनाओं का इजहार किया।इस दौरान नवजोत सिंह ग्रेवाल, संजय नेगी, बलजीत तक्खर, आशा बिष्ट ,हेम भट्ट ,जीवी ध्यानी आदि मौजूद रहे।वहीं दूसरी ओर किसानों के एक और समूह में किसान संघ के अध्यक्ष दीवान कटारी के नेतृत्व में बीती रात रविवार को तिरुमाला का मुख्य मार्ग पर दिल वापसी का जश्न मनाया और किसान आंदोलन सहयोग के लिए व्यापारियों को बधाई दी।