Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तराखंड राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन महिला सहायता समूह का उद्धघाटन वर्चुअल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने किया।

उत्तराखंड राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन महिला सहायता समूह का उद्धघाटन वर्चुअल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने किया।

By on August 19, 2021 0 314 Views

रामनगर।विधायक दीवान सिह बिष्ट ने वर्चुअल के माध्यम से उत्तराखंड राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन महिला सहायता समूह कार्यक्रम में भाग लिया।जिसका उद्धघाटन उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूह स्वयं को जहाँ आत्म निर्भर बना रहे है वही क्षेत्र व देश को भी इसका लाभ हो रहा है।भारत के प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सकल्प को गति प्राप्त तो हो ही रही है वही स्थानीय स्तर पर रोजगार अवसर मिल रहे है।उन्होंने कहा कि हमारी मात्र शक्ति की उत्तराखंड के विकास में अहम भूमिका है उनके वात्सल्य से उत्तराखंड को देश का अग्रणी स्वालम्बी प्रदेश बनाने की दिशा में अग्रसर होंगे।स्वयं सहायता समूहों का कार्य कोरोना महामारी में प्रभावित हुआ है इसके लिए सरकार उन्हें 5000 रुपये की सहायता प्रदान करेगी और ग्राम नवयुवक मंगल दलों को भी 2000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री ने महिला सहायता समूह के माध्यम से उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर मुख्यमंत्री का ध्यानकर्षित किया उन्होंने बताया कि इस मिशन के माध्यम से सुदूर क्षेत्रो की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सफल हुए है।समूहों को राज्य सरकार बैंकों के माध्यम से रियाती दरों पर बैंक लोन प्रदान कराती है जिसका भुगतान समूह समय समय पर करते रहे है।उन्होंने बताया कि इस मिशन के माध्यम से महिलाओं ने कीर्तिमान स्थापित किये । अल्मोडा की माया ने बताया कि 21000 हजार का बैंक लोन लेकर 42000 की बकरियां बेची ओर आज इसके बाद उसके पास 38 बकरियां है।इस तरह लाकडाउन में उसे घर पर रोजगार मिल गया। रामनगर विधायक ने बताया कि रामनगर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 712 समूह कार्य कर रहे है ।678 समूह को प्रति समूह दस हजार रुपया और 426 समूहों को 55000 से 75000 हजार तक प्रति समूह बैंक लोन प्रदान किया गया है।क्षेत्र की महिलाएं मशरूम, अचार , जूस, सिलाई, मूज घास की टोकरी, होली रंग, राखी, मोमबत्ती बनाकर रोजगार प्राप्त कर रही है दुग्ध उत्पादन की दिशा में भी महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई है। क्षेत्र की महिलाओं को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल,विधायक मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा,ब्लॉक विकास अधिकारी दया किशन सुयाल, सहायता समूह की सपना,रानी,रेखा चौहान, अंजली नेगी, कविता मीना बिष्ट,मोना बिष्ट, बलविन्दर कोर आदि मौजूद रहे।