Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • दिव्य ज्योति संस्था बाल दिवस पर गरीब बच्चों को फल व मिठाई खिलाई।

दिव्य ज्योति संस्था बाल दिवस पर गरीब बच्चों को फल व मिठाई खिलाई।

By on November 14, 2021 0 344 Views

कालाढुंगी।दिव्य ज्योति महिला एवं बाल विकास संस्था द्वारा गरीब बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया।रविवार को संस्था की अध्य्क्ष दिव्या कोटियाल ने हल्द्वानी के ग्राम गोरापडाव के गोला में काम करने वाले मजदूर व गरीब बच्चों के बीच पहुच कर बाल दिवस मनाया।इस दौरान उन्होंने बच्चों को फल ,मिठाई ,व चॉकलेट ,एवं मास्क भी वितरण किए।इस दौरान संस्था की अध्य्क्ष ने कहा ऐसे गरीब बच्चों की मद्दत कर के मन को सकुन मिलता है उन्होंने कहा कि हमे अपने आस पास के गरीब लोगो की मद्दत करनी चाहिए वही इस दौरान दिव्या ने बच्चों के परिजनों से अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने की बात कही उन्होंने कहा कि उनके बच्चों को शिक्षा में जो भी जर्वत हो उंनको बताए व उनकी पूरी मद्दत करेगी ।