Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • बारिश से टेड़ा का बरसाती नाला उफान पर आ गया। जिसमें बाइक सवार 3 लोग बह गए।

बारिश से टेड़ा का बरसाती नाला उफान पर आ गया। जिसमें बाइक सवार 3 लोग बह गए।

By on September 29, 2021 0 299 Views

रामनगर। शाम को टेड़ा और उसके आसपास हुई बारिश से टेड़ा का बरसाती नाला उफान पर आ गया। जिसमें एक बाइक में सवार 3 लोग बह गए। हालांकि कुछ दूर जाकर इन लोगो को सम्हलने का मौका मिल गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इन्हें रेस्क्यू कर लिया। लेकिन यह हैरानी की बात है कि बरसाती नाले में उफान पर उसने के बाद लगातार घट रही घटनाओं के बाद भी लोग इससे सबक लेने को राजी नही हैं।