
मीट के ठेकेदारों और दुकानदारों ने नगर पालिका प्रशासन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
रामनगर।मोहल्ला खताड़ी मे बड़ा मीट की दुकानों को बंद कर तीसरे दिन भी मीट के ठेकेदारों और दुकानदारों ने नगर पालिका प्रशासन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर नगर पालिका प्रशासन को होश में आने को कहा है।रविवार को भी मीट की दुकानें बंद कर धरने पर बैठें रहे।बड़ा मीट ठेके के लाइसेंस धारकों का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन स्लेटर हाउस में पशु कटान के शुल्क के अतिरिक्त भैंस-भैंसा की खाल और मांडा की मांग कर रही हैं।जो कि वह अबैध और गैर कानूनी हैं।उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन यह किसी के इसारे पर कर रहा है।इसका विरोध किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जब तक नगर पालिका प्रशासन इसको वापस नहीं लेता है तो धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।नगर पालिका से दो कर्मचारी धरना स्थल पर लोगों को समझाने पहुंचे लेकिन धरने पर बैठें लोगों ने एक न सुनी उन्होंने कहा कि जब तक नगर पालिका प्रशासन उनकी मांगों को पूरा नहीं करता वह धरने पर ही बैठे रहेंगे ।उन्होंने बताया कि सोमवार को धरने पर बैठे लोग एसडीम को ज्ञापन देंगे ।इस मामले में ईओ भरत त्रिपाठी ने बताया कि मीट के ठेकेदारों को बेचने का लाइसेंस जारी किया गया है।खराब अवशेषों का नहीं।उन्होंने बताया कि दुकानें खोलने के लिए ठेकेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं।अगर उन्होंने शीघ्र ही धरना समाप्त दुकानें नहीं खोली तो नगरपालिका प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था कर दुकानें खोलेंगी।इस दौरान धरने पर पूर्व सभासद नदीम कुरैशी तंजीम क़ुरैशी सोनू कुरैशी शमीम अहमद गुल नवाज फहीम कुरेशी बबलू अकरम अनीश रियासत मोइन अकील मोइन गुड्डू आदि मौजूद रहे।