Breaking News

अब एक ही छत के नीचे बैठेंगे वीडीओ, पटवारी और आशा, आसान होगा जनता का काम

By on August 1, 2025 0 86 Views

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तमाम विभागों की गेम चेंजर योजनाओं की लगातार समीक्षा बैठ कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम धामी ने गुरुवार को सचिवालय में पंचायतीराज विभाग की सम्मुख बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर प्रशिक्षण दिया जाये.

सीएम ने कहा साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में सभी प्रयास करें. गांवों के विकास से ही प्रदेश और देश का विकास संभव है. सीएम ने राज्य में एकीकृत पंचायत भवनों का निर्माण कराने के निर्देश दिए. इन एकीकृत पंचायत भवनों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पटवारी, आशा के लिए एक स्थान पर ही बैठने की व्यवस्था होगी. इनके एक साथ बैठने के लिए रोस्टर भी बनाये जाने की बात भी सीएम ने कही. इससे लोगों को सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल जाएंगी. सीएम ने कहा ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों में बजट नियोजन को और बेहतर बनाया जाए. जिससे सभी ग्राम पंचायतों का सुनियोजित विकास हो सकेगा.

सीएम ने निर्देश दिए कि पंचायतीराज विभाग यह भी आकलन करे कि आगामी 15 सालों में कितना ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र में परिवर्तित होगा. ये आंकलन राज्य के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा. ग्राम सभाओं के स्थापना दिवस उत्सव के रूप में मनाए जाने के लिए ग्रामवासियों से संवाद किया जाए. इसके लिए एक कैलेंडर बनाया जाए. ग्राम स्तर पर होने वाले मेले, मिलन कार्यक्रम, प्रबुद्धजनों की जयंती और अन्य विशेष दिनों में भी यह स्थापना दिवस मनाया जा सकता है.

सीएम ने कहा क्षेत्र और जिला पंचायत में समेकित एवं संतुलित विकास किया जाए. इसका ध्यान रखा जाए कि कोई क्षेत्र या व्यक्ति विकास योजनाओं से वंचित न रहे. पंचायत स्तर पर सभी योजनाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो. पंचायतों में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा दिया जाए. सभी पंचायतों के कार्यों का ऑडिट हो. सार्वजनिक पोर्टल पर इसे उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा विकास कार्यों में आम जनता की राय एवं भागीदारी को प्राथमिकता दी जाए. प्रत्येक पंचायत स्तर पर शिकायत दर्ज करने और समाधान का एक निश्चित समयबद्ध ढांचा तैयार किया जाये.