Breaking News

29 को खेल दिवस पर मुख्यमंत्री धामी करेंगे खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास

By on August 3, 2025 0 5 Views

हल्द्वानी: उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अमित सिन्हा ने शनिवार को खेल अधिकारी व कोच के साथ बैठक की। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। कुलपति अमित सिन्हा ने खेल विभाग के विभिन्न कोचों के साथ बैठक के दौरान विश्वविद्यालय की प्रारंभिक रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की शुरुआत बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) से की जाएगी। पहले चरण में गौलापार के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में स्थित कुछ कमरों में कक्षाएं व कार्यालय संचालित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना से उत्तराखंड के खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय खेल शिक्षा और प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। यह पहल युवाओं को खेल के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगी और उत्तराखंड को खेल शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, उप क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल, कोच त्रिलोक जीना, श्याम भट्ट, गोविंद लटवाल, पूनम सिरौला, कृतिका जोशी, तुनजा आर्या, प्रशांत, सुभांगी शाह आदि मौजूद रहे। सभी खिलाड़ियों का पंजीकरण अनिवार्य तौर पर करें कोच बैठक के दौरान कुलपति अमित सिन्हा ने कोचों से स्टेडियम में आने वाले सभी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य तौर पर करने को कहा। उन्होंने कहा कि शहर में चल रही खेल एकेडमी व क्लब में आ रहे खिलाड़ियों का भी रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की संख्या को देखते हुए भविष्य में खिलाड़ियों की क्षमताओं को निखारने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।