Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • उर्दू बेरोज़गार संघ राममगर द्धारा आज प्राथमिक उर्दू अध्यापकों की रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

उर्दू बेरोज़गार संघ राममगर द्धारा आज प्राथमिक उर्दू अध्यापकों की रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

By on October 5, 2021 0 318 Views

रामनगर। उर्दू बेरोज़गार संघ राममगर द्धारा आज विधायक दीवान सिंह बिष्ट से मुलाकात कर विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। जिसमे उर्दू अध्यापक नियुक्ति को लेकर ज्ञापन भेजा।  ज्ञापनके माध्यम से अवगत कराया की कार्यालय आदेश संख्या दो(2) 19061-75 के तहत उत्तराखंड में स्वीकृत/रिक्त पद नैनीताल में 22 पोड़ी में 3 चमोली में 2 देहरादून में 14 उधमसिंह नगर में 35 अल्मोड़ा में 1 बागेश्वर में 1 रिक्त पद है जबकि हरिद्वार और पिथौरागढ़ में उर्दू अध्यापक नियुक्ति प्राम्भ कर दी गयी है। विधायक वा मुख्यमंत्री से नैनीताल सहित अन्य जिलों में उर्दू अध्यापक नियुक्ति की विज्ञप्ति प्रकाशित कराने की मांग की।