
योगेश्वर पांडे को श्रेष्ठ संवेदनशील शिक्षक सम्मान पत्र मिलने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन) राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय झलुवाजाला के प्रभारी प्रधानाचार्य योगेश्वर पांडे को श्रेष्ठ संवेदनशील शिक्षक सम्मान पत्र मिलने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । मंगलवार को सम्मान करते हुए ग्राम सभा बंदोस्ती के उप प्रधान बी,एस, अधिकारी,ने कहा कि शिक्षक पांडे जी मेहनती व लग्न शील है व इस सम्मान के हकदार है।इस दौरान पूर्व प्रधान नंदा बल्लभ जोशी, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष नरेंद्र सामन्त, पूर्व क्षेत्र पंचायत,सदस्य व एसएमसी अध्यक्ष विनोद बुढ़लाकोटी , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बिशन सिंह बगड़वाल , कैलाश बुढ़लाकोटी उपस्थित रहे ।इस दौरान सभी ने उंनको बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय हमारे शिक्षक हमारे छात्र इसी प्रकार उत्तराखंड प्रदेश में अपने क्षेत्र का नाम आगे भी रोशन करते रहे हम यही कामना करते है ।