Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • ग्राम पुछड़ी से 5 वर्षीय बच्ची लापता, परिजनो ने लगाया पड़ोसी नसेड़ी युवक पर ले जाने का आरोप।

ग्राम पुछड़ी से 5 वर्षीय बच्ची लापता, परिजनो ने लगाया पड़ोसी नसेड़ी युवक पर ले जाने का आरोप।

By on October 7, 2021 0 399 Views

रामनगर। ग्राम पुछड़ी में 5 वर्षीय बच्ची को नशेड़ी पड़ोसी अंकित के द्वारा बुधवार शाम ले जाने की सूचना पर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी व कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह पुलिस फोर्स, डॉग स्कॉयड और बड़ी संख्या में ग्रामीण तलाश में जुटे हुए हैं ।सीओ ने बताया कि पांच साल बच्ची के पिता और आरोपी युवक दोनों दोस्त हैं और एक साथ ही प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते हैं आरोपी का उनके घर में आना जाना भी था बताया कि आरोपी का मोबाइल फोन भी बंद जा रहा है।उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा ग्राम पुछड़ी और आसपास के क्षेत्रों में तलाश की गई लेकिन पता नहीं चल पाया हैं।उन्होंने कहा कि नन्ही परी जल्दी से जल्दी सकुशल मिल जाएंगी और आरोपी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगा।