
राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग के छात्रों किया धरना प्रदर्शन
कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन)राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग के छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन जारी।शीघ्र नियुक्ति की मांग।एन, सी, सी, ए, एन, ओ,
व जीव विज्ञान प्रवक्ता का पद 1 साल से है रिक्त। पड़ा है जिसको अभी तक भरा नही गया है जिस कारण छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही इस दौरान छात्रो ने कहा कि
पूर्व में एन, सी, सी , प्रभारी डॉक्टर भवतोष भट्ट का अटैचमेंट निरस्त कर वापस यहां उनकी नियुक्ति की जाए।क्योंकि शिक्षक न होने से छात्र छात्राओं को एन, सी, सी, का लाभ नहीं मिल पा रहा है और आधा साल होने वाला है वही जीव विज्ञान की पढ़ाई भी बाधित है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राहुल पंत , राजकुमार बधानी , नवीन पांडे , गोविंद पांडे, चंद्र प्रकाश सनवाल , अंश पाठक ,
,कमल बोहरा ,योगेश शाही व अन्य अभिवावक और पूर्व छात्र मौजूद रहे।