Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • 60 हजार रुपये में खरीदी गई किशोरी, पुलिस ने खरीदार और सौदा कराने वाले को भेजा जेल

60 हजार रुपये में खरीदी गई किशोरी, पुलिस ने खरीदार और सौदा कराने वाले को भेजा जेल

By on October 10, 2021 0 370 Views

बदायूं । 60 हजार रुपये में खरीदी गई कुशीनगर की किशोरी के मामले में पुलिस ने खरीदार और सौदा कराने वाले को जेल भेज दिया है। अभी मुख्य आरोपी नहीं पकड़ा गया है, उसकी तलाश की जा रही है। थाना क्षेत्र के गांव नगरिया चिकन निवासी भागेश ने अपने गांव के ही दिव्यांग ज्ञान सिंह के माध्यम से कुशीनगर के थाना कप्तानगंज के ग्राम रामकोला निवासी भोला से किशोरी को 60 हजार रुपये में खरीदा था। किशोरी को गांव लाने के बाद भागेश ने उससे शादी कर ली। जबरिया घर में काम कराया और उसका उत्पीड़न किया। जब किशोरी का वीडियो वायरल हुआ, तब पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। पूर्व प्रधान पुत्तुलाल ने दो भागेश और भोला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को भागेश और ज्ञान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान भागेश ने बताया कि उसकी एक शादी हो चुकी है। ढाई साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई। अब उसने ज्ञान सिंह के माध्यम से किशोरी को खरीदकर उससे शादी कर ली।

किशोरी के अपहरण और जबरन शादी करने के मामले में दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। अभी विवेचना चल रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।