- Home
- उत्तराखण्ड
- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर निम्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर निम्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन)सोमवार को बाल विकास परियोजना कोटाबाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बजोनिया हल्दू में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर निम्न कार्यक्रम आयोजित किए गए- मतदाता स्पथ। सीडीपीओ कोटाबाग द्वारा बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी दी गई lवही सुपरवाइजर द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी l आरबीएसके की टीम द्वारा बच्चो एवं किशोरियों की स्वास्थ्य जांच। बालिकाओं की पोषण संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता बालिकाओं की बालिका दिवस पर भाषण प्रतियोगिता बालिकाओं द्वारा इस उपलक्ष्य में सांस्कृतिक प्रस्तुति। प्रत्येक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय ओर तृतीय प्रतियोगी को पुरस्कार वितरण किए गए।वही महालक्ष्मी किट का वितरण भी किया गया व इस दौरान स्वच्छ पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण। अंत में प्रधानाचार्य लोकेंद्र कुमार राणा,द्वारा बालिकाओं को इस में शुभाशीष एवम् शुभकामना दी गई।इस दौरान भगरती पांडे,नीरू पांडे,सहित अनेक लोग मौजूद थे।