
तराई पश्चिम वन प्रभाग रामनगर रेंज की टीम ने अवैध खनन करतें हुए एक टेक्टर ट्रॉली पकड़ीं हैं।
रामनगर।तराई पश्चिम वन प्रभाग रामनगर रेंज की टीम ने अवैध खनन करतें हुए एक टेक्टर ट्रॉली पकड़ीं हैं।डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि रामनगर रैन्ज अपरकोसी वीट के अन्तर्गत पूछडी के पास कोसी नदी से अवैध खनन कर पत्थर भरते हुए टेक्टर ट्राली को पकड़ा है।उन्होंने बताया कि वाहन को सीज कर दिया गया है।बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।