Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • मिशन मोदी पीएम अगेन’ कार्यशाला का आयोजन कल कानिया में ।

मिशन मोदी पीएम अगेन’ कार्यशाला का आयोजन कल कानिया में ।

By on March 9, 2024 0 882 Views

रामनगर। मिशन मोदी पीएम अगेन’ कार्यशाला का आयोजन कल दिनांक 10 मार्च 2024 को कानिया, रामनगर में आयोजित की जा रही है, जिसमें मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल काका, मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग कर रहे हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 9 मार्च को प्रेसवार्ता की गई। जिसमें केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने और 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी को अगेन 2024 में प्रधानमंत्री बनाने के लिए चर्चा की गई व आमजन से मोदी मिशन से जुड़ने की अपील की गई।

वार्ता में मिशन के प्रदेश प्रभारी डॉ गिरीश घुगत्याल,
जिलाध्यक्ष नैनीताल राजेश शर्मा
जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा कुंदन बिष्ट
जिलाध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल गिरीश डोबरियाल
जिला उपाध्यक्ष नैनीताल संजय राय
कुमाऊं संयोजक अल्पसंख्यक मोर्चा वसीम रजा
एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।