
मुस्लिम क्षेत्र में लगा कॅरोना वेक्सीनेशन केम्प। कैंप में तीन सौ लोगो ने टिका लगवाया।
हल्द्वानी। (शाकिर हुसैन) मुस्लिम क्षेत्र में लगा कॅरोना वेक्सीनेशन केम्प।इस दौरान तीन सौ लोगो ने टिका लगवाया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के सहयोग से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री पार्षद महबूब आलम द्वारा वैक्सीन कैंप का आयोजन लाइन नंबर 16 आजाद नगर हल्द्वानी मैं किया गया ,इस दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नैनीताल हाजी मेहबूब अली ने कैंप में पहुचकर सभी को सम्भोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवानी जरूरी है जिससे बीमारी से बचा जा सके।इस दौरान अल्पसंख्यक समाज से बुजुर्गों महिलाओं व युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई ,कैंप में लगभग 300 लोगों के वैक्सीन लगी। और जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उनको मेहबूब अली द्वारा मास्क भी वितरित किए गए ,कैंप में जहीर अंसारी जी,मो0 अय्यूब जी, रईस अंसारी जी,जहीर आलम आदि उपस्थित रहे।