Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • जम्मू-कश्मीरः कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने दो मजदूरों की गोली मारकर की हत्या, एक गंभीर रूप से घायल

जम्मू-कश्मीरः कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने दो मजदूरों की गोली मारकर की हत्या, एक गंभीर रूप से घायल

By on October 17, 2021 0 234 Views

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। इस बीच रविवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के लारन गंजीपोरा इलाके में उन्होंने दो गैर स्थानीय मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के गंजीपोरा इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय मजदूर को गोली मार दी। बिहार के तेजू दास के पुत्र चुन चुन रेशी देव के रूप में पहचाने गए मजदूर को इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग में स्थानांतरित कर दिया गया था। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं और हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि बीते दिन श्रीनगर और पुलवामा जिले में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सगीर अहमद (56) को पुलवामा जिले में गोली मारी गई थी और बिहार के बांका जिले के रहने वाले अरविंद कुमार साह (30) को शनिवार शाम को श्रीनगर में ईदगाह के पास पार्क के बाहर गोली मारी गई थी।

जम्मू-कश्मीर में नागरिकों को निशाना बनाये जाने की घटनाओं के बीच उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को संकल्प लिया कि निर्दोष नागरिकों के एक-एक कतरा खून का बदला आतंकवादियों और उनके हमदर्दों से लिया जाएगा। सिन्हा ने कहा कि राज्य में शांति और सामाजिक-आर्थिक प्रगति तथा लोगों के व्यक्तिगत विकास को बाधित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के तेजी से विकास के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई।

महामहिम राज्यपाल सिन्हा ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘आवाम की आवाज’ में कहा, ‘‘मैं शहीद नागरिकों को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि देता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। हम आतंकवादियों, उनके हमदर्दों को निशाना बनाएंगे और निर्दोष नागरिकों के खून की हर बूंद का बदला लेंगे।” उपराज्यपाल कश्मीर घाटी में पिछले 10 दिनों में आतंकवादियों द्वारा अल्पसंख्यकों और प्रवासी कामगारों सहित विभिन्न नागरिकों की हत्या की घटनाओं का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम तीव्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और जम्मू-कश्मीर को समृद्ध और शांतिपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश बनाने का प्रयास करेंगे।”