- Home
- उत्तराखण्ड
- 67 दिन से बेरोजगार फार्मासिस्टो का धरना जारी, करवाचौथ का व्रत रखकर भी जारी है प्रदर्शन, आमरण अनशन का आज चौथा दिन

67 दिन से बेरोजगार फार्मासिस्टो का धरना जारी, करवाचौथ का व्रत रखकर भी जारी है प्रदर्शन, आमरण अनशन का आज चौथा दिन
देहरादून: प्रशिक्षित बेरोजगार फार्मासिस्टों का धरना 67वें दिन भी जारी रहा। विदित है कि महासंघ 19 अगस्त,2021 से अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर एकता बिहार देहरादून में आंदोलनरत है। इस बीच महासंघ द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक अपनी मांगों को लेकर रैलियां एवं प्रदर्शन किया गया, परंतु अभी तक सरकार की तरफ से मांगों के संबंध में किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी है ।
महासंघ अध्यक्ष महादेव गौड़ के द्वारा बताया गया कि अभी तक सरकार की तरफ से 67वें दिन के पश्चात् किसी भी प्रतिनिधि के द्वारा धरना स्थल पर आकर बेरोजगारों का संज्ञान नहीं लिया गया है जो कि सरकार की हठधर्मिता एवं संवेदनहीनता को दर्शाता है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि यदि शीघ्र ही इस दिशा में सरकार की तरफ़ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई तो महासंघ द्वारा प्रदेश के सभी मेडिकल स्टोर्स बंद कर दिए जायेंगे जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इसी बीच आज उत्तराखंड क्रांति दल ,कोंग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने धरनास्थल पर बेरोज़गार फ़ार्मसिस्टों को अपना समर्थन देकर कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का वचन दिया है। आमरण अनशन के क्रम में लगातार चौथे दिन विनायिका, सोनल, विजय जोशी, अनुज पुण्डीर जिनमें विनायिका अपनी 2 साल की बेटी के साथ करवाचौथ जैसे पावन पर्व पर अन्य महिला साथी के साथ धरनास्थल पर ही यह पर्व लगातार चौथे दिन भूखा रहने के साथ सरकार की हठधर्मिताके कारण मनाने के लिये मजबूर हैं।सभी अनशनकर्ताओं के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट जारी है। धरना देने वालों में जयप्रकाश, कुलदीप, धनपाल, खेमराज, जगदीश, राकेश, राजेश्वर, पामीता, विजय, अलिशा, सोनल, भूपेंद्र, विनोद, जगदीश, अनुज पुंडीर, अरुण, पूनम,इन्दु, कृष्णाआदि फार्मेसिस्ट उपस्थित रहे।