- Home
- उत्तराखण्ड
- एन.सी.सी.कैडटस द्बारा भारत का अमृत महोत्सव जागरुकता अभियान चलाया गया
एन.सी.सी.कैडटस द्बारा भारत का अमृत महोत्सव जागरुकता अभियान चलाया गया
रामनगर। एम.पी.हि.इ.का.और रा.इ. का.रामनगर के एन.सी.सी.जूनियर डिवीजन तथा सीनियर डिवीजन कैडटस द्बारा आज भारत का अमृत महोत्सव अभियान के अंर्तगत सफाई अभियान चलाया गया । इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह ने कैडटस को जीवन मे सफाई के महत्व के बारे मे जागरुक किया । विधालय के प्रधानाचार्य डा दिग्विजय सिंह ने कैडटस का मनोवल बढ़ातें हुए उन्हे न केवल विधालय बल्कि अपने निवास के आस – पास भी सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कैप्टन चन्द्र शेखर मिश्रा, लेफ्टिनेंट डा.पंकज जैन सेकेण्ड आफिसर जफर अली थर्ड आफिसर अजय पाण्डेय, पूर्व सीनियर अण्डर आफिसर आरिश सिददीकी ,नीरज सती , सीनियर अन्डर आफिसर युवराज सिंह, अंडर आफिसर अनमोल कौर , सोनिया , सौरभ , देव कुमार आदि उपस्थित रहे ।