
काशीपुर के श्रीराम इन्स्टीट्यूट में बी०एड० पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारम्भ
(देवभूमि समय – गिरीश चन्द्र शर्मा)
काशीपुर।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा बी0एड0 (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम सत्र 2021-23 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 16 अक्टूबर, 2021 से 31 अक्टूबर, 2021 तक बढा दी गयी है।
संस्थान द्वारा बताया गया कि इच्छुक अभ्यर्थी 31 अक्टूबर, 2021 तक कुमाऊँ विश्वविद्यालय के पोर्टल www.kuntl.net अथवा www.kunainital.ac.in पर शुल्क 1250/- जमा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल से सम्बद्ध संस्थान के स्नातक एवं परास्नातक अन्तिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी भी इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा की तिथि 21 नवम्बर, 2021 निर्धारित की गई है।
संस्थान द्वारा जानकारी दी गई है कि ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी श्रीराम इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, रामनगर रोड, काशीपुर में स्वयं आकर अथवा अन्य सहायता हेतु सम्पर्क कर सकते हैं । संस्थान की एचआर मैनेजर अमृता अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलॉजी अभ्यर्थियों की निःशुल्क सहायता के लिए सदैव तत्पर है।