- Home
- उत्तराखण्ड
- आपदाग्रस्त बच्चों को दिए 400 स्वेटर,50 स्कूली बैग…

आपदाग्रस्त बच्चों को दिए 400 स्वेटर,50 स्कूली बैग…
रचनात्मक शिक्षक मण्डल उत्तराखण्ड द्वारा रामनगर के आसपास कुनखेत, मोहान, सुंदरखाल, चुकुम के 800 से अधिक आपदाग्रस्त बच्चों से लिये चलाये जा रहे सहायता अभियान के तहत आज सुंदरखाल के आपदाग्रस्त बच्चों के बीच 400 स्वेटर व 50 स्कूली बैग वितरित किये गए।कार्यक्रम संयोजक नवेंदु मठपाल के अनुसार उपरोक्त बांटी गई सामग्री में 100 स्वेटर अनुपम शर्मा,अनुपम एंड कम्पनी,ज्वाला लाइन रामनगर ,200 स्वेटर संस्था धाद ,देहरादून व 100 स्वेटर देहरादून से ही अनूप डोभाल द्वारा दी गयीं।जबकि 50 बैग शक्ति बुक डिप,रानीखेत
रोड,रामनगर द्वारा दिये गए हैं।उपरोक्त राहत सामग्री को खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती वंदना रौतेला द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा चलाये गए इस अभियान के तहत दीपावली से पहले आपदाग्रस्त सभी बच्चों को गरम कपड़े व शिक्षण सामग्री दिए जाने का फैसला भी किया गया है। शिक्षक मण्डल की टीम द्वारा पूर्व मेंचुकुम के बच्चों को 100 स्वेटर व कुनखेत के बच्चों को 112 जैकेट जो कि जगदीश पांडे गोजानी द्वारा दी गयी वितरित की गई हैं।इस दौरान नवेंदु मठपाल,बालकृष्ण चंद,प्रधानाचार्य आशाराम निराला,संतोष तिवारी,रमेश बिष्ट, डीएस नेगी, कामिल हुसैन, राजेश रिखाड़ी, शोभा पंत, रघुवर सिंह सुभाष जुयाल,के सी आर्या मौजूद रहे।