Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • श्रीराम संस्थान के बी०बी०ए० के छात्र आशीष प्रकाश का विश्वविख्यात कम्पनी स्पाइस जेट लिमिटेड में चयन

श्रीराम संस्थान के बी०बी०ए० के छात्र आशीष प्रकाश का विश्वविख्यात कम्पनी स्पाइस जेट लिमिटेड में चयन

By on October 29, 2021 0 331 Views

देवभूमि समय (गिरीश चन्द्र शर्मा)

काशीपुर ।
श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, काशीपुर के बी०बी०ए० अंतिम सेमेस्टर के छात्र आशीष प्रकाश का विश्वविख्यात कम्पनी स्पाइस जेट लिमिटेड में रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव के पद पर गुरुग्राम के लिए चयन हुआ है।

इस प्लेसमेन्ट का आयोजन संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट विभाग द्वारा किया गया। इस चयन से आशीष प्रकाश के परिवार एवं श्रीराम संस्थान परिवार में खुशी का माहौल है।

संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो० (डॉ०) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा, विभागाध्यक्ष डॉ० गुलनाज सिद्धिकी एवं समस्त प्रवक्ताओं ने आशीष प्रकाश के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।