- Home
- उत्तराखण्ड
- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
कालाढुंगी।राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग नैनीताल में आज लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत के द्वारा छात्र छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी का आगाज किया गया ।कार्यक्रम आयोजक डॉ हरीश चंद्र जोशी की देखरेख में संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने कहा कि आज हम जिस विशाल भारत को देख गर्व महसूस करते हैं उसकी कल्पना भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के बिना पूरी नहीं होती है ।यह देश के छोटे-छोटे रजवाड़ों और राजघरानों को लेकर भारत में सम्मिलित करने वाले सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व कौशल का ही परिणाम है आज राष्ट्रीय एकता दिवस अर्थात आधुनिक भारत के शिल्पी लौह पुरुष सरदार पटेल की जन्म जयंती पर हम उनको नमन करते हैं ,और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जो सांगठनिक क्षमता थी उसे आत्मसात करने का प्रयास करते हैं । इतिहास के प्रवक्ता डॉक्टर आलोक पांडे ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज सरदार पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ,और कृतज्ञ राष्ट्र अपने सरदार को राष्ट्रीय नायक के रूप में देख रहा है। लेकिन सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व का यथोचित मूल्यांकन तभी संभव है जब इतिहासकार उनके किए और कहे का विधिवत दस्तावेजी करण करें और देश के इतिहास में उनको समुचित महत्व दें ।अभी भी उनके कार्यों का विधिवत मूल्यांकन नहीं हुआ है। वह वास्तविक अर्थों में देश के निर्माता थे। इस अवसर पर डॉ बिंदिया राही सिंह ,डॉ विनीता बेस्ट ,डॉक्टर परितोष उप्रेती, धर्मेंद्र सिंह नेगी , गोधन सिंह कार्की समेत महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आयोजक डॉ हरीश चंद्र जोशी के द्वारा किया गया।