Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • नैनीताल पुलिस ने जुआरियों पर कसा शिकांज 16 जुआरियों से 53490/- रुपए व ताश की गड्डी के साथ किया गिरफ्तार।

नैनीताल पुलिस ने जुआरियों पर कसा शिकांज 16 जुआरियों से 53490/- रुपए व ताश की गड्डी के साथ किया गिरफ्तार।

By on November 1, 2021 0 240 Views

नैनीताल। प्रीति प्रियदर्शिनी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार दीपावली पर्व के अवसर पर व्यापक स्तर पर जुआ/सटटा कारोबारियों के द्वारा काफी अधिक मात्रा में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ/सटटा खेलने वाले अवैध गतिविधियों को अन्जाम दिया जाता है तथा कानून व्यवस्था प्रभावित हो होने की सम्भावना बनी रहती है ऐसे जुआरी, स्टटा कारोबारियों आदि की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुये ठोस प्रभावी निरोधत्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 01-11-2021 को श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं,श्री हरीश पुरी व0उ0नि0 लालकुआं के नेतृत्व में श्री मनोज कुमार चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता के द्वारा मय पुलिस टीम, कांस्टेबल गंगा सिंह, कांस्टेबल कमल बिष्ट,कांस्टेबल दयाल नाथ, कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र मेहरा, कांस्टेबल आईआरबी बारु सिंह के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चैकिंग के दौरान प्लॉट नंबर 12 खुरियाखात्ता बिंदुखत्ता थाना लालकुआं मोहन सिंह नेगी की बनी आटा चक्की के पीछे खाली बनी झोपड़ी से 09 व्यक्तियों के द्वारा ताश की गड्डी से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये जुए के फड़ से ₹16680 रुपए व ताश की गड्डी बरामद कर उनको उनके जुर्म धारा 13 जुआ अधिनियम से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर कोतवाली लालकुआं में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।